How to cure typhoid
टाइफाइड कैसे ठीक करें
टाइफॉयड साल्मोनेला बैक्टीरिया से फैलने वाली खतरनाक बीमारी है । जिसे हम मीयादी बुखार भी कहते हैं।
टाइफॉयड बुखार पाचन तंत्र और ब्लड स्ट्रीम में बैक्टीरिया के इंफेक्शन की वजह से होता है।
यह एक बहुत ही तेजी से फैलने वाली बीमारी है।
typhoid fever |
How to cure typhoid
तो चलिए आज हम जानते हैं कि
टाइफॉयड क्या है
टाइफॉयड कैसे ठीक करें
टायफाइड के लक्षण क्या क्या हैं
इसके उपचार क्या हैं
टाइफ़ाइड से कैसे बचाव करें
टाइफाइड क्या है
टाइफाइड के बैक्टीरिया इंसानो में ही पाए जाते हैं। यह एक संक्रमण से होने वाली बीमारी है
। यह दुषित पानी और खाद्य पदार्थो से भी होता है यह दूषित खाद्य पदार्थो और पानी के रास्ते शरीर मे पहुँच कर संक्रमण फैलता है यह सामान्य बुखार से अधिक तेज और अधिक दिन तक रहने वाला बुखार है।
cure typhoid |
How to cure typhoid | टाइफायड कैसे ठीक करें
टाइफॉयड के लक्षण
इसके कई सारे लक्षण है अधिक दिन तक रहने वाला बुखार इसका प्रमुख लक्षण है लेकिन बुखार के साथ
भूख कम लगना
सिर दर्द होना
शरीर मे दर्द होना
ठंड लगना,
दस्त लगना
सुस्ती
कमजोरी और उल्टी जैसे लक्षण दिखते है।
टाइफॉयड की जांच
typhoid ka ilaaj |
सबसे पहले रोगी के खून की जांच की जाती हैं। इसके अलावा रोगी का स्टूल टेस्ट करके उसके शरीर मे वैक्टीरिया की मौजूदगी का पता लगाया जाता है ।
विडाल टेस्ट वर्तमान समय मे टाइफाइड के टेस्ट का सबसे प्रचलित तरीका है लेकिन लेकिन कुछ बार टाइफाइड ठीक होने के बाद भी सालोसाल रोगी के खून में विडाल टेस्ट पॉजिटिव आता रहता है इस स्थिति में स्टूल और टाइफाइड टेस्ट कराना बेहतर विकल्प है।संक्रमण ज्यादा होने पर अगर मरीज़ को ज्यादा पेट दर्द या उल्टी हो तो सोनोग्राफी भी करनी पड़ सकती है।
CONTROL DHT LEVEL
टाइफाइड का इलाज
टाइफाइड का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं के जरिये किया जाता है। शुरुआती अवस्था का टाइफाइड एंटीबायोटिक गोलियों और इंजेक्शन से ठीक किया जा सकता है।
सामान्यत: टाइफाइड एक महीने तक चलता है, लेकिन कमजोरी ज्यादा होने पर रोगी को सामान्य होने पर लंबा समय लग सकता है।
How to cure typhoid
prevent from typhoid |
कैसे करे मरीज की देखरेख
टाइफाइड के दौरान बुख़ार तेज आता है ऐसे में किसी कपड़े को ठंडे पानी में भिगाकर शऱीर को पोछने और ठंडे पानी की पट्टी सिर पर रखने से भी शरीर का तापमान कम होता है।
कपड़े को थोड़ी-थोड़ी देर पर बदलते रहना चाहिए।
ये ध्यान रखना जरूरी है कि पानी बर्फ का न हो पट्टी रखने के लिए हमेशा साधारण पानी का इस्तेमाल करे।
What is hair transplant
घरेलू उपचार
1. गिलोय और पपीते के पत्ते का रस एक कप दिन में दो से तीन बार जरूर पिये इससे बुखार तीन से पांच दिन में सामान्य हो जाता है।
2. अनार के पत्तो का रस भी फायदा करता है।
3. तुलसी, लौंग और अदरक की बनी चाय दिन में दो बार पीने से भी लाभ होता है।
4. लहसुन गर्म होता है और यह एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक है।घी में 5,6 में लहसुन कि कलिया पीस कर तले।
5. पके हुए केले में एक चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार खाये।
6. लौंग में टाइफाइड ठीक करने के गुण होते है इसलिए 5,6 पानी मे पांच से सात लौंग डालकर अच्छी तरह उबालकर दिन में कुछ बार पीने से टाइफाइड बहुत जल्दी ठीक होता हैं।
सुबह 30 मिनट धूप लेने से टाइफाइड बुखार बहुत जल्दी सही हो जाता है।
Comments
Post a Comment