Skip to main content

शुगर ( मधुमेह, डायबिटीज) - Diabetes in hindi

मधुमेह ( शुगर, डायबिटीज)  sugar kaise theek kare


एक पुरानी बीमारी है जो व्यक्ति के साथ आजीवन रहती है।
इसके कारण शरीर में इंसुलिन का उत्पादन कम होता है


1. शुगर ( मधुमेह, डायबिटीज) के प्रकार - Types of Diabetes in hindi
2- शुगर ( मधुमेह, डायबिटीज) के लक्षण - Diabetes symptoms in hindi
3- शुगर ( मधुमेह, डायबिटीज) के कारण - Diabetes causes
4- शुगर ( मधुमेह, डायबिटीज) से बचाव - Prevention of Diabetes in hindi
5- शुगर ( मधुमेह, डायबिटीज) का इलाज - Diabetes treatment in hindi
6- शुगर (मधुमेह, डायबिटीज) की दवा - Medicines for diabetes in hindi
7- शुगर ( मधुमेह, डायबिटीज) का आयुर्वेदिक इलाज -  cure diabetes by aayurved


control blood sugar
DIABETES FREE WORLD



शुगर ( मधुमेह, डायबिटीज) के प्रकार - Types of Diabetes in Hindi




मधुमेह को दो श्रेणी में बांटा गया है

Type 1 मधुमेह ( Type | Diabetes )




Type 1 में शरीर में इंसुलिन नहीं बनता है

Type 2 मधुमेह ( Type || Diabetes )





Type 2 का मतलब है की शरीर में इंसुलिन की मात्रा का काफी ना होना या उपस्थित इंसुलिन का सही इस्तेमाल ना होना जिस कारण ग्लूकोज़ कोशिकाओ में नहीं जाता और रक्त में उसकी मात्रा बढ़ जाता है।


 Type 1 मधुमेह एक आटोइम्मुने डिसऑर्डर ( Autoimmune Disorder) है, इसमें शरीर की श्वेत कोशिकाएं अग्नाशय की इंसुलिन  बनाने वाली कोशिकाओ को नष्ट कर देती हैं।

इसलिये type1 रोगियो को इंजेक्शन के माध्यम से अपने रक्त में इंसुलिन को तर करना होता है।


Type 2  मधुमेह में  शरीर  में उत्पादित इंसुलिन  का सही उपयोग नहीं हो पाता है।

शरीर में इंसुलिन की अतरिक्त मात्रा के कारण अग्न्याशय इन्सुलिन नहीं बनाता है।

इसलिये  type 2 के रोगी को मौखिक दवाओ और उचित जीवनशैली पर निर्भर रह सकते हैं।





शुगर ( मधुमेह, डायबिटीज) के लक्षण - Diabetes symptoms in hindi






मधुमेह के दौरान आपको बहुत प्यास लगती हैं क्योंकि शरीर में निर्जलीकरण  हो जाता है।

रक्त में अतिरिक्त शुगर की उपस्थिति के कारण गुर्दे रक्त को साफ़ करने के लिए अधिक काम करने लगते हैं और मूत्र के द्वारा अतिरिक्त शुगर  को शरीर से  बाहर निकालते हैं। इस कारण बार बार पेशाब आता है


मधुमेह में रोगी को अधिक थकान और जल्दी भूख लगती है।

रक्त शर्करा  का स्तर ठीक से संतुलित नहीं होता है, तब यह शरीर के घावों को भरने में मुश्किल हो जाता है और  घाव भरने में देर लगता है।

वजन में कमी, मतली और उल्टी, बाल गिरना, धूँधली दृष्टि , खुजली और समय से उपचार न किया जाय तो  गुर्दे की विफ़लता , दिल का दौरा , अंधापन, आदि गंभीर समस्या हो सकती है।


SUGAR




शुगर ( मधुमेह, डायबिटीज ) के कारण - Diabetes causes  in hindi




1- आनुवंशिकी भी है मधुमेह का कारण - Diabetes caused by genetics in hindi

अगर पिता या माता को शुगर है तो संभावना है की बच्चे को भी हो जाए ।


2-  डायबिटीज के कारण हैं वयायाम ना करना - Lack of exercise causes diabetes in hindi

 व्यायाम  ना करने से सेहत पे असर पड़ता  है। व्यायाम से इंसुलिन लेवल अच्छा रहता है।


3-  शुगर का कारण है खराब आहार का सेवन - poor nutrition causes Diabetes in hindi

खराब पोषण type 2 मधुमेह में योगदान कर सकता है ।

 कैलोरी , वसा  और कोलेस्ट्रॉल आपके इंसुलिन के प्रगिरोध को बढ़ा सकता है।

4-  उम्र से संबंधित है मधुमेह से बचाव - prevention of diabetes  in hindi

उम्र बढ़ने के साथ शरीर में  type 2 मधुमेह होने की संभावना  बढ़ जाती है।



5-  मोटापा है मधुमेह का कारण - Diabetes due to obesity in hindi







डायबिटीज में क्या खाएं - Diet plan for Diabetes patients in hindi



मधुमेह में आहार को को संतुलित रखना ही सबसे अच्छा बचाव् है।

अपने आहार में करेला, जौ, गेंहू, हल्दी,काली मिर्च, लहसुन, सन बीज ,ब्लू बेरी, आदि शामिल करें।

डायबिटीज में क्या ना खाएं -

सामान्य चावल के बजाय पके हुए चावल खाएं और कफ बढ़ाने वाले आहार ( घी, दही,आलू, मीठा, मिठाई, चीनी, मीठा चाय) इन सब से बचें।

अगर चाय पीना आपके लिए आवश्यक हो तो हरी चाय या तुलसी का चाय बिना चीनी मिलाये पीयें।



मधुमेह के लिए व्यायाम -  exercise for diabetes prevention in hindi


मधुमेह में रोगी को सुबह सुबह लगभग 3-5 किलोमीटर पैदल जरूर चलना चाहिए ये बहुत अच्छा उपाय है मधुमेह को सामान्य रखने में ।

आप कपालभाति, प्राणायाम, तैराकी, ये सब भी करें बहुत लाभ है इसका



धूम्रपान छोड़के करें मधुमेह का बचाव - quit smoking for diabetes in hindi




धूम्रपान बहुत ज्यादा बुरा असर करता है हमारे शरीर पर
शराब और सिगरेट पीने से बचें।



शुगर ( मधुमेह, डायबिटीज ) का परीक्षण - diagnosis of Diabetes in hindi





सामान्यतः यह दो प्रकार से होता है

1- खाली पेट
2- खाना खाने के बाद


रक्त शर्करा का परीक्षण आपके रक्त में ग्लूकोस नामक एक प्रकार की चीनी को मापता है। यहां विभिन्न प्रकार में ब्लड ग्लूकोस टेस्ट बताये गए हैं

जिनसे पता चलता है की आपको मधुमेह है या नहीं ।

खाली पेट रक्त शर्करा जांच है डायबिटीज टेस्ट -fasting  blood sugar  diagnose for diabetes in hindi

इस टेस्ट में सुबह सो के उठने के बाद खाली पेट ही ब्लड टेस्ट लिया जाता है

खाना खाने के बाद रक्त शर्करा जांच शुगर टेस्ट का तरीका है - Post prandial blood sugar for Diabetes in hindi

इस टेस्ट में खाना  खाने के 2 घंटे बाद टेस्ट किया जाता है।



इसका एक तरीका और है

मधुमेह की जांच करें रैंडम ब्लड शुगर से - random blood sugar test for diabetes in hindi





यह टेस्ट उनके लिए हैं जिनके पास ज्यादा  समय ना रहे वो यह टेस्ट खाने के पहले या खाने में बाद कभी भी करा सकते हैं।






मधुमेह के निदान में लिए मापदंड - criteria for Diagnosis Of diabetes in hindi





नीचे बताये गए परिणामों में से अगर कोई भी परिणाम आपके टेस्ट की जांच में निकलता है तो आपको  शुगर होने की संभावना बढ़ जाती है।


1- अगर खाली पेट( fasting blood sugar level ) रक्त शर्करा का स्तर 126मिलीग्राम/ डीएल के बराबर या उससे अधिक है।

2- खाने के बाद रक्त शर्करा जांच ( 2- hour postprandial blood sugar) के परिणाम में अगर ब्लड शुगर लेवल 200मिलीग्राम / डीएल के बराबर या उससे अधिक हो।

3- हीमोग्लोबिन  ए1सी (hemoglobin a1c ) टेस्ट में अगर स्तर 6.5 है  या जससे अधिक है।

4-  अधिक प्यास  लगना , बार बार पेशाब जाना है वजन कम होना  और रैंडम शुगर टेस्ट में आपका रक्त शर्करा का स्तर 200 मिलीग्राम या  उससे अधिक होना।



शुगर ( मधुमेह, डायबिटीज) का इलाज - Diabetes treatment in hindi


मधुमेह ऐसी बीमारी है जिसके उपचार के लिए कई दवाये उपलब्ध है ।



1 - मधुमेह उपचार के लिए इंसुलिन - insulin to treat Diabetes in hindi


इन्सुलिन का इंजेक्शन type 1 और  type 2 के लिए बहुत अच्छा है और बहुत जल्दी फायदा करता है।


2- मधुमेह का इलाज करें मेटफॉर्मिंन - metformin for diabetes in hindi



3- डायबिटीज की दवा है साल्फोंऐलुरिया - sulfonlureas for diabetes treatment in hindi


Glibenclamide
Glimepride
Gliclazide
Glyclopyramide


और बहुत सी दवाये होती है


हम आपको कुछ जानी मानी दवाओ के नाम बता रहे हैं
उसके दाम के साथ


Actrapid  -----  1250rs

Adglim   ------ 40rs

Adizone ------  17rs

Advog m -------- 71rs


Afoglip m --------- 142rs


Agivog m ---------- 55rs

Basalog ------------- 1380rs


Baymet ----------------- 7rs







Comments

Popular posts from this blog

Darmaroller for hair regrowth डर्मा रोलर से बाल उगाएं

दोस्तोँ  मैं बात करने वाला एक ऐसे तरीके के बारे में जिसके बारे में शायद कुछ लोगों ने पहले भी सुना होगा लेकिन उसका प्रयोग नही किया होगा या उससे होने वाले फायदों से अनजान होंगे  वैसे तो बालों का झड़ना बहुत ज्यादा हो गया है आज के समय मे मैने अपने पहले ब्लॉग्स में भी इसके बारे में चर्चा की है  हमारे बालों का सबसे बड़ा कारण dht है और हमारा वंशानुगत स्तिथि भी है  बाकी हमारा रहन सहन हमारी साफ सफाई हमारा  लापरवाही दिखाना है Dht के वजह से या किसी भी और कारण से या हमारा सही से पोषण ना ले पाना ये सब बालों को कमजोर बनाते हैं ||||  तो चलिए हम बात करते हैं आज एक ऐसे तकनीक के बारे मे जो बालों में blood circulation बढ़ाने में अत्यंत कारगर है  जो हमारे hair roots को दुबारा जीवित कर सकता है  जो हमारे झड़े हुए बाल दुबारा उगाने में बहुत ही लाभकारी है गंजेपन को दूर करना और त्वचा सम्बन्धित समस्या में भी कारगर है      उसका नाम है  Darmaroller   ( डर्मा रोलर)...

How to cure the pimple

Pimple and acne are the most common problem of many peoples. In a research there is 80-85% people who are suffering from pompesp and acne. Symptoms include pesky pimple which can be very frustafrust and very difficult to get rid of.  There are so many tricks to get rid of  like laser treatment, allopathic medicine,natural ways and many more. But we will provide you best and natural way to get rid of. We will give you some information for how to cure the pimple . Here we will tell you most common and best 5 solution to cure pimples at your own place. 1- ALOEVERA Alovera is a most effective natural thing which is very useful for glowing skin and cure pimples and acnes . Alovera is a topical plant with leaves that produce a ckear gel. How to use of ALOEVERA - Scrape the get out of the alovera leleaves with a spoon . - Apply  alovera gel on the skin you can use on full face or skin and gently massage with very lightly with fingers. - ...

Guillain-Barre Syndrome in hindi

    Guillain-Barre Syndrome   Guillain-Barre Syndrome   क्या है, इसके कारण, लक्षण, निदान, उपचार और संभावित परिणाम  गिलेन-बरे सिंड्रोम: लक्षण, निदान और उपचार प्रस्तावना:(Guillain-Barre Syndrome)  जीवन में अचानक आने वाली बीमारियाँ बहुत समान्य हैं। एक दिन आप स्वस्थ हो और अगले ही दिन आपको ऐसी बीमारी हो जाती है जो आपके शरीर को बिल्कुल कमजोर कर देती है। यह बीमारी गिलेन-बरे सिंड्रोम कहलाती है। यह एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जिसमें शरीर की खुदरा प्रणाली पर हमला करती है। इस ब्लॉग में, हम गिलेन-बरे सिंड्रोम के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। हम इस बीमारी के कारण, लक्षण, निदान, उपचार और संभावित परिणाम को भी समझेंगे। बीमारी का परिचय:(Guillain-Barre Syndrome in hindi )  गिलेन-बरे सिंड्रोम (जिबीएस) एक रार न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जिसमें पेरिफेरल न्यूरोन्स के द्वारा मांसपेशियों और संवेदनशील तंत्र को क्षति पहुंचती है। यह अकस्मात आरंभिक लक्षणों के साथ उत्पन्न होता है और सामान्यतः पैरों की ओर से ऊपर की ओर फैलता है। जब इसके लक्षण शुरू होते हैं, तो व्यक्ति को मुख्य तं...