Skip to main content

Hair straightener and nourishment

हेलो दोस्तों 


आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे प्राकृतिक तरीको को जिससे आपके बालों के मुड़े  मुड़े होने या जिसे  हम कहे की हमारे बालों का एकदम से सीधापन न होना |||

अमूमन देखा जाता है की अधिकतर लोगों के बाल जैसे ही बड़े होते हैं वो मुड़े  मुड़े  से होने शुरू हो जाते हैं 

यह ना सिर्फ लड़कियों में बल्कि लड़को में भी बहुत होता है जिसके चलते हम अपने बालों को सीधा करने को सीधा करने के लिए हेयर सैलून( hair saloon) जाते हैं 

वो हमारे बालों को आधुनिक मशीनों ,  केमिकल्स , तथा नुकसानदायक चीजों का उपयोग करते हैं 

जिसके फलस्वरूप हमारे बाल सीधे तो हो जाते हैं लेकिन कुछ समय में वो रूखे, बेजान, सफ़ेद या झड़ने शुरू हो जाते हैं 


हमारी राय यह है की आपको ऐसी अवस्था में तुरंत बालों को सीधा कराने के लिए सैलूनों में जाना बंद कर देना चाहिए |||

तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी  ही खास घरेलु उपायों के बारे में जिससे ना सिर्फ आपके बाल सीधे होंगे  बल्कि आपके बालों में नयी ऊर्जा आजायेगी आपको सही  और  अच्छा पोषण मिलेगा जिससे आपके बाल काले,घने, चमकदार ,और लम्बे हो जाएंगे ----




तो चलिए शुरू करते हैं उन नायाब तरीको को जानते हैं 

१- कच्चा अंडा और जैतून का तेल ( egg and olive oil) ----


इसके लिए हमे  करना  ये है की  2 अंडा लेना है और उसमे जैतून का तेल  2,3 चम्मच या अपने बालों के लम्बाई के अनुसार  किसी कटोरी में लेना है और इन दोनों को आपस में अच्छे से मिला लेना  है  और इसे अपने बालों पर अच्छे से लगाके 1 घंटे तक छोड़ देना है 
1 घंटे बाद आप चाहे तो साधारण पानी से या किसी अच्छे हर्बल शैम्पू से धूल लेना है 

इसे हफ्ते में 2,3 बार करना है 

फायदा कब तक  करेगा -.  जहां तक फायदे की बात है इसे  हफ़्ते  में 2,3 बार और 3-4 महीने तक  लगाना है या आप चाहे तो इसे हमेशा ही प्रयोग करे ये न सिर्फ बालो को पोषण देता है बल्कि ये  लम्बा और घना भी बनाता  है |||


2- दूध और केला  ( milk and banana) 





 इसके लिए आपको नहाने से पहले अपने बालों को गीला कर लेना है फिर उसपे दूध और केला को मिला के पेस्ट बनाके  लगाना  है 

ध्यान रहे की बाल गीले होने चाहिए ना की सूखे 

आपको ये 40 मिनट तक  लगे  रहने देना है उसके बाद शैम्पू या साधारण पानी से धो लेना है 

आप देखेंगे की आपके बाल थोड़े बहुत सीधे हो गए हैं ऐसे ही धीरे धीरे और जल्दी सीधे हो जायेंगे 


फायदा कब तक होगा -- आपको शुरू में ही थोड़ा बहुत फर्क दिखने लगेगा और हफ्ते में 3 बार करने पे 1-2 महीने में पूरे सीधे हो के काले और घने हो जायेंगे| ख़ास बात यह है की सफ़ेद हो चुके बाल भी काले होने लगते हैं इस उपाय से 


३-  अंडा और दही  ( egg and yogurt)



यह बहुत ही खास और लम्बे समय से चलता आरहा एक खास तरीका है 
आपको अंडे का सफ़ेद भाग या चाहे तो कच्चा अंडा लेके उसमे से पीले भाग को निकाल देना है और
दही में मिला लेना है और हल्के गीले बालों पर इसको मिला के लगाना है 

40-50 मिनट बाद धूल लेना है  ये बहुत ही कारगर उपाय है बालों को घना लम्बा और मजबूत और काला बनाने की और बहुत जल्दी सीधा और चमकदार बनाने की 


फायदा कब करेगा? -----

हफ्ते में 2 बार लगाना है और 2 महीने में बाल सीधे घने और चमकदार दिखने लगेंगे 



4- कच्चा अंडा  +
 दही+ शहद + नीम्बू ( egg + yogurt + honey + lemon) 




ये सबसे ज्यादा असरदार और सबसे जल्दी फायदा करने  वाला तरीका है 

आपको इन सभी चीजों को 

1 अंडा  ,आधा कटोरी दही  , 2 चम्मच शहद और आधा नीम्बू को आपस में मिला के रख लेना है फिर अपने बालों में लगाना है और धुप में जाने से बचना है  जब तक आपके  बालों में ये पेस्ट लगा हो 
फिर 30 मिनट बाद धो लेना है किसी आयुर्वदिक् शैम्पू से 

फायदा कब तक करेगा -




 इसके तो बहुत ही जल्दी और बहुत ज्यादा फायदे हैं 
  यह न सिर्फ आपके बालों को पोषण देता है बल्कि यह आपके बालों को घना और लम्बा  इससे सफ़ेद बाल भी काले होते  देखे गए हैं 
इसमें रूसी को हटाने की क्षमता बहुत ही ज्यादा होती है इससे रूसी भी खत्म हो जाती है 
और इससे जो बालों की जड़ें मर चुकी या बंद हो चुकी होती हैं वो भी दुबारा से खुल जाती है 
और नए बाल भी उगने लगते हैं 





आशा करता हूँ की ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी ||

धन्यवाद्













Hello friends Today, we are going to tell you some natural ways that your hair is folded back or that we say that there is no direct line of our hair. Generally it is seen that most people's hair is grown as soon as they turn It is not only in girls but also in boys, due to which we go to the hair salon to straighten up the hair straightening. They use our hair modern machines, chemicals, and harmful things As a result, our hair gets done straight away, but in some cases it starts to be rude, lifeless, white or fall Our opinion is that you should stop going to the salon to straighten the hair in such a state. So, let us today, we will give you some special home remedies that will not only be straightening your hair but also new energy in your hair. You will get good and nourishment that will make your hair black, dense, shiny and taller. - So let's begin to know those unsuitable methods 1- Raw egg and olive oil ---- To do this, we have to take 2 eggs and take it in a bowl according to the length of 2,3 teaspoons or length of your hair and mix these two together with each other and apply it on your hair for 1 hour. Have to leave After 1 hour you want to take dust from ordinary water or any good herbal shampoo It has to be done 2,3 times a week How long will the benefit - As far as the benefits are concerned, it is to be done 2-3 times and 3-4 months in the week or if you want it to be used always, it nourishes not only the baby but also makes it tall and thick. 2- Milk and banana - For this, you have to wet your hair before bathing, then make milk paste and banana mixed with it. Keep in mind that the hair should be wet and not dry You have to let them stay for 40 minutes after that wash with shampoo or ordinary water You will see that your hair has become a little too straight as you will slowly and quickly How long will it take advantage - you will start to see a slight difference in the beginning and will become black and dense once it is done 3 times a week in full, in 1-2 months. The special thing is that the grayed hair also starts to be dark by this measure. 3- Eggs and Curd It's a special way to keep this very special and long lasting. If you want to remove the yellow part from the egg white or if you take the raw egg and Mix it in curd and apply it on a light wet hair It is a very effective way to get dust after 40-50 minutes, to make the hair long and strong and black and make it very straight and bright. When will you benefit? ----- Hair is to be set twice and in 2 months the hair will look straight and dazzling 4- Raw egg +  Curd + honey + lemons This is the most effective and fastest way to gain All these things to you Take 1 egg, half curry curd, 2 teaspoon honey and half a lemon together, then put it in your hair and avoid going into the sun until it is done in your hair. Then after 30 minutes, you have to wash any shampoo How long will the benefit -  It has very quick and much advantages   It not only nourishes your hair, but it is seen that your hair is thick and taller than it is also dark hair. The ability to remove Russian is very high, it also eliminates Russianism. And from which the roots of the hair are dead or closed, it also opens again And new hair starts growing I hope you would like this information || Thank you


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Darmaroller for hair regrowth डर्मा रोलर से बाल उगाएं

दोस्तोँ  मैं बात करने वाला एक ऐसे तरीके के बारे में जिसके बारे में शायद कुछ लोगों ने पहले भी सुना होगा लेकिन उसका प्रयोग नही किया होगा या उससे होने वाले फायदों से अनजान होंगे  वैसे तो बालों का झड़ना बहुत ज्यादा हो गया है आज के समय मे मैने अपने पहले ब्लॉग्स में भी इसके बारे में चर्चा की है  हमारे बालों का सबसे बड़ा कारण dht है और हमारा वंशानुगत स्तिथि भी है  बाकी हमारा रहन सहन हमारी साफ सफाई हमारा  लापरवाही दिखाना है Dht के वजह से या किसी भी और कारण से या हमारा सही से पोषण ना ले पाना ये सब बालों को कमजोर बनाते हैं ||||  तो चलिए हम बात करते हैं आज एक ऐसे तकनीक के बारे मे जो बालों में blood circulation बढ़ाने में अत्यंत कारगर है  जो हमारे hair roots को दुबारा जीवित कर सकता है  जो हमारे झड़े हुए बाल दुबारा उगाने में बहुत ही लाभकारी है गंजेपन को दूर करना और त्वचा सम्बन्धित समस्या में भी कारगर है      उसका नाम है  Darmaroller   ( डर्मा रोलर)...

Hair care ( by accupressure) --- BALAYAM

Balayam -( the nail rubbing technic) नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं  बालों के झड़ने, टूटने या गंजापन के समस्या को दूर करने  का एक्सूप्रेसर accupressure तरीका  वैसे तो हमने अपने कुछ blogs में  पहले से आपको बताया है की कैसे आप अपने बालों को झड़ने से बचा सकते हैं  उसमे कुछ बहुत ही अचूक उपाय  हैं जैसे  विटामिन इ (vitamin e ) का उपयोग , प्याज का उपयोग  हमने आपको पहले भी बताया है की. Male pattern baldness का सबसे बड़ा कारण है DHT  अगर हम अपने शरीर के DHT LEVEL को  सही रख सके तो शायद ही हमारे बालों का झड़ना ज्यादा हो  अमूमन ऐसा मानते हैं की 50-100 बाल अगर एक दिन में झड़ रहे तो यह साधारण है  लेकिन अगर बाल मजबूत रहें तो इतने बाल भी नहीं गिरेंगे  आज हम आपको बताने जा रहे  हैं जो सदियों  से उपयोग होता आ रहा है   आपने इसका चर्चा भी खूब सुना होगा और आजकल यह  बहुत  प्रसिद्द भी है  तो चलिए अब हम आते है उस नायाब तरीके के बारे में जानने...