और ये बहुत ही आसान और प्रसिद्द तरीका है
आपने इसके बारे में बहुत सुना होगा लेकिन मैं आपको बताऊंगा की क्या सच में ये फायदेमंद है या नहीं
आज हमारा वातावरण दूषित हो गया है
हम तली भुनी चीजे और बाहर की चीजें भी ज्यादा हैं ( junk food , fast food )
दोस्तों जो मैं तरीका बताने जा रहा इसको अगर आपको बालों के झड़ने, पतलापन, रूसी की समस्या है तो एक बार प्रयोग करके जरूर देखें |||
वो आयुर्वेदिक चीज है जो हर रसोई में आराम से मिल जाती है उसका नाम है "प्याज".||
आपको प्याज लेना है फिर उसे अच्छे से पीस के उसका रस निकाल लेना है
अपने बालों की जड़ों में हलके हाथ से लगा के छोड़ देना है फिर ३० मिनट बाद सादा पानी या आयुर्वेदिक शैम्पू से धो लेना है
हफ्ते में ३,४ बार ये प्रक्रिया करना है |||
प्याज में ज्यादा दुर्गन्ध आती है आप चाहे तो शहद भी मिला सकते हैं २ चम्मच इससे आपको और ज्यादा फायदा मिलेगा ये बालों को पोषण और दुबारा से उगाने में मदद मिलती है ||
प्याज में सल्फर होता है जो बालों को मजबूत बनाता और सर में खून की गति तेज करता है ये बालों को दुबारा उगने में अति आवश्यक है
Comments
Post a Comment