Benefits of olive oil for hair and skin
आजकल के समय में लोग अपने बालों और त्वचा की देख रेख सही से नहीं कर पा रहे हम आपको बताने जा रहे एक ऐसे तेल के बारे में जो हमारे बालों और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है|||
यह आसानी से किसी भी किराने की दूकान या मेडिकल स्टोर पे उपलब्ध है ||
वैसे तो इसके बहुत सारे फायदे हैं लेकिन हम बालों , तवचा और बस महत्वपूर्ण चीजों पे प्रकाश डालेंगे
पुराने समय से इसका उपयोग होता जा रहा है लेकिन अब हम केमिकल्स से भरे तेलों और दवाइयों का सेवन करने लगे हैं
हम आपको बता रहे हैं जैतून के तेल के बारे में
अब हम आपको बताते हैं की इसका उपयोग कैसे करना है
आप एक कटोरे में २,३ चम्मच जैतून का तेल ले ( अगर हो सके तो विटामिन इ का २ कैप्सूल या नारियल तेल १,२ चम्मच मिलाये और हल्के हाथो से अपने बालों की जड़ों में धीरे- धीरे लगाए
आप चाहे तो ३ घंटे बाद किसी हर्बल शैम्पू से धो ले या फिर ज्यादा फायदा के लिए पूरी रात भर तक लगा रहने दे सुबह उठ के साधारण पानी या शैम्पू करके धो ले
यह आपके बालों में नयी जान डालता है उन्हें काला, घना, मुलायम, और लम्बे बनाता है ||
हफ्ते में ३ दिन जरूर करें इससे आपको १,२ महीने में फर्क दिखने लगेगा आपके बाल लम्बे, काले और घने हो जायेंगे
आप अगर अपने चेहरे पे ये तेल लगाते हैं तो ये आपकी त्वचा को कोमल , सुंदर और जवान बनाती है ||
जिनकी तवचा धुप से या पहले से सावली हो गयी है उनके लिए ये तेल बहुत उपयोगी है
आपको ये तेल लगाने से सूरज की किरणो का असर बहुत कम होगा
दिन पे दिन तवचा की रंगत निखरती जाएगी
आशा करता हु आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको ये उपयोग करने से लाभ होगा
धन्यवाद्
Comments
Post a Comment