Skip to main content

Becadexamin capsule क्या है इसके फायदे और नुकसान क्या है

 दोस्तों आज हम आपको becadexamin capsule के बारे में बताएंगे


Becadexamin capsule क्या है इसके फायदे और नुकसान क्या है


   
Becadexamin capsule
Becadexamin


सबसे पहले जानते हैं कि  becadexamin है क्या ? 


Becadexamin एक multivitamin है जो कई vitamins का मिश्रण है।

Becadexamin capsule क्या है इसके फायदे और नुकसान क्या है

यह एक हेल्थ सप्लीमेंट है
जो हमारे शरीर मे विटामिनो की कमी को पूरा करता है

       Becadexamin में क्या क्या पाया जाता है?

becadexamin multivitamin capsules
becadexamin capsules




जैसा कि हमने आपको बताया कि यह एक हेल्थ सप्लीमेंट है  जिसमेे सारे विटामिन मिले होते हैं। यह हमारे शरीर को बीमारियों से दूर रखता है।

चलिए हम जानते हैं कि becadexamin कैप्सूल में मुख्य रूप से क्या क्या मिला होता है।


Becadexamin capsule क्या है इसके फायदे और नुकसान क्या है


Becadexamin में

 विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी2 , विटामिन ई, विटामिन डी, निकोटिनामाइड,डी-पनथीनोल, विटामिन बी6, विटामिन सी, मोनोहाइड्रेट, पोटाशियम आयोडाइड, फोलिक एसिड, विटामिन बी 12, कॉपर सल्फेट, मैंगनीज़ सल्फेट आदि मुख्य रुप से पाए जाते हैं


   Becadexamin capsule ने घटकों की मात्रा


जैसा कि हमने आपको उपर बताया है कि becadexamin में क्या क्या पाया जाता है
तो चलिए हम जानते हैं कि कौन सा घटक कितनी मात्रा में पाया जाता है

लौह फ़्यूमरेट -  50 एमजी
फोलिक एसिड -  1 एमजी
विटामिन बी 1 -  5 एमजी
विटामिन बी 2 -  5 एमजी
विटामिन बी 6 -  2 एमजी
मैंगनीज़ सल्फेट -  0.1 एमजी
डी-पंतनोल -    5 एमजी
विटामिन बी 12 - 5 एमजीसी
विटामिन डी 3 -  400 आईयू
जस्ता सल्फेट -  50 एमजी
विटामिन डी 3  - 400 आईयू
मैग्नीशियम ऑक्साइड - 0.15 एमजी
कैल्शियम डीबसिक फॉस्फेट - 70 एमजी
पोटैशियम आयोडाइड - 0.025 एमजी
कॉपर सल्फेट  -   0.1 एमजी
निकोटिनामाइड -  45 एमजी
विटामिन ए  - 5000 आईयू
विटामिन सी -75 एमजी
विटामिन ई - 14 एमजी



         Becadexamin capsule के फायदे


becadexamin capsules benifits
Becadexamin benifits


       Becadexamin multivitamin benefits  in hindi ?

 चलिए हम जानते हैं कि इसके फायदे क्या क्या हैं।

1- यह कैप्स्यूल हमे त्वचा के ऊपर होने वाले रोगों से बचाता है । जैसे दाद , खाज, खुजली, फोड़े- फुंसी आदि समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।

2- यह हमारे शरीर की रक्त कोशिकाओं और प्लेटलेटस का निर्माण करने  में भी सहायक है और यह हमारे शरीर मे हड्डियों की मजबूती के लिए भी कैल्शियम और फॉस्फोरस के स्तर को मजबूत करता है।

3- यह हमारे शरीर मे मैग्नीशियम की मात्रा को पूरा करता है।

4- यह विटामिन सी की कमी को दूर करता है
जिससे आंखों बालो  को अच्छा बनाता है और शरीर को बहुत फायदा पहुचता है।

5- यह हमारे शरीर के थाइराइड ग्रंथियों को भी फायदा करता है।

6 - यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायता प्रदान करता है।

7- आंखों की रौशनी बढ़ता है ,बालो को मजबूत और काला बनाता है।

8- यह हमारे शरीर को सुंदर और सुड़ौल बनाता है।

9- त्वचा को साफ सुंदर बनाता है, त्वचा से दाग धब्बे दूर करता है और त्वचा में नई चमक डालता है।

10- यह हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है।

11- यह हमें सुस्ती, थकान,  से निजात दिलाता है।

12- शरीर मे नई ऊर्जा का उत्सर्जन करता है और शरीर मे नई जान डालता है।

13- शरीर के घाव जल्दी भरने में मदद करता है और हमें स्वस्थ बनाता है।



becadexamin for health
becadexamin health



अब तक हमने becadexamin capsules के फायदे देखे  आइये अब हम इसके नुकसान के बारे में जानते हैं


         Becadexamim  capsule के नुकसान


वैसे तो इसका कोई भी दुष्परिणाम नही है लेकिन आवश्यकता से अधिक मात्रा में लेने से  कुछ छोटे छोटे दुष्प्रभाव देखने को मिले हैं

1- आपको इस के इस्तेमाल से  त्वचा में खुजली होना या किसी प्रकार की एलर्जी या भूख में कमी  या शरीर मे उत्साह की कमी हो सकती है। लेकिन यह  तभी होगा जब आप जरूरत से कहीं ज्यादा सेवन करेंगे इस कैप्स्यूल का

2- आपको  इसके अधिक सेवन से  दस्त लग सकता है या आपका मल हरे रंग का हो सकता है। पेसाब करते समय शायद थोड़ा बहुत जलन हो सकता है।


           सावधानी और प्रयोग विधि


हर इंसान की जरूरत अपने शरीर के हिसाब से अलग अलग होती है परंतु हम आपको ये राय देंगे कि अगर आप जिम नही जाए तो दिन में 1 capsule का ही उपयोग करे लेकिन अगर आप exercise या gym जाते हैं तो 2 capsule का इस्तेमाल करें

इसको वैसे तो कोई भी ले सकता है लेकिन अगर आप डॉक्टर की सलाह से लेंगे तो ये काफी अच्छा होगा

जैसे कि आपको चर्म रोग है
तो आप अपने डॉक्टर से पूछ के ही इसका प्रयोग करे

अगर आप गर्भावस्था में हैं या कोई दूसरी बीमारी से ग्रसित हैं तो आप अपने डॉक्टर से जरूर एक बार सलाह लेले।


        Becadexamim capsule की कीमत 



यह बहुत ही अच्छी multivitamin है और बहुत ही सस्ती
इसकी एक डिब्बी  मात्र 28 रुपये में आती है जिसमे 30 capsules होते हैं
आप देखें तो 1 रुपये से भी कम में 1 कैप्सूल आता है।




इस पोस्ट में हमने आपको


Becadexamin capsule क्या है इसके फायदे और नुकसान क्या है



Becadexamin capsule in hindi की जानकारी लाभ, नुकसान, प्रयोग, कीमत  के बारे में बताया है
इसके अलावा अगर आपको कोई सवाल या सुझाव देना है तो आप नीचे comment करके जरूर पूछे

धन्यवाद








Comments

Popular posts from this blog

Guillain-Barre Syndrome in hindi

    Guillain-Barre Syndrome   Guillain-Barre Syndrome   क्या है, इसके कारण, लक्षण, निदान, उपचार और संभावित परिणाम  गिलेन-बरे सिंड्रोम: लक्षण, निदान और उपचार प्रस्तावना:(Guillain-Barre Syndrome)  जीवन में अचानक आने वाली बीमारियाँ बहुत समान्य हैं। एक दिन आप स्वस्थ हो और अगले ही दिन आपको ऐसी बीमारी हो जाती है जो आपके शरीर को बिल्कुल कमजोर कर देती है। यह बीमारी गिलेन-बरे सिंड्रोम कहलाती है। यह एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जिसमें शरीर की खुदरा प्रणाली पर हमला करती है। इस ब्लॉग में, हम गिलेन-बरे सिंड्रोम के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। हम इस बीमारी के कारण, लक्षण, निदान, उपचार और संभावित परिणाम को भी समझेंगे। बीमारी का परिचय:(Guillain-Barre Syndrome in hindi )  गिलेन-बरे सिंड्रोम (जिबीएस) एक रार न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जिसमें पेरिफेरल न्यूरोन्स के द्वारा मांसपेशियों और संवेदनशील तंत्र को क्षति पहुंचती है। यह अकस्मात आरंभिक लक्षणों के साथ उत्पन्न होता है और सामान्यतः पैरों की ओर से ऊपर की ओर फैलता है। जब इसके लक्षण शुरू होते हैं, तो व्यक्ति को मुख्य तंत्रिका कमजोरी, आक्रमक शारीरिक कमजो

Darmaroller for hair regrowth डर्मा रोलर से बाल उगाएं

दोस्तोँ  मैं बात करने वाला एक ऐसे तरीके के बारे में जिसके बारे में शायद कुछ लोगों ने पहले भी सुना होगा लेकिन उसका प्रयोग नही किया होगा या उससे होने वाले फायदों से अनजान होंगे  वैसे तो बालों का झड़ना बहुत ज्यादा हो गया है आज के समय मे मैने अपने पहले ब्लॉग्स में भी इसके बारे में चर्चा की है  हमारे बालों का सबसे बड़ा कारण dht है और हमारा वंशानुगत स्तिथि भी है  बाकी हमारा रहन सहन हमारी साफ सफाई हमारा  लापरवाही दिखाना है Dht के वजह से या किसी भी और कारण से या हमारा सही से पोषण ना ले पाना ये सब बालों को कमजोर बनाते हैं ||||  तो चलिए हम बात करते हैं आज एक ऐसे तकनीक के बारे मे जो बालों में blood circulation बढ़ाने में अत्यंत कारगर है  जो हमारे hair roots को दुबारा जीवित कर सकता है  जो हमारे झड़े हुए बाल दुबारा उगाने में बहुत ही लाभकारी है गंजेपन को दूर करना और त्वचा सम्बन्धित समस्या में भी कारगर है      उसका नाम है  Darmaroller   ( डर्मा रोलर)  यह एक ऐसा यंत्र है जिसमे छोटे छोटे पिन होते हैं जो

Hair care in mansoon

HAIR CARE IN MANSOON    बारिश के मौसम में बालों की देखभाल करने के लिए कुछ टिप्स हैं।  यहां आपको हिंदी में उन्हें स्वस्थ रखने के बारे में जानकारी मिलेगी:    धूप और नमी से बचें: बारिशी मौसम में धूप और नमी से बचना आवश्यक है। धूप के अधिकारिक दौरान टोपी या छाता पहनें ताकि बालों पर सीधी धूप न पड़े। बारिश में नमी से बचने के लिए बालों को सुखा रखें और नमी से भीगने से बचें।    नियमित धोएं : बारिशी मौसम में बालों को नियमित रूप से धोना महत्वपूर्ण है। इसके लिए एक मिल्ड और प्राकृतिक शैम्पू का उपयोग करें और उन्हें हल्के हाथों से मसाज करें। धोने के बाद बालों को ध्यान से सुखा लें।    तेल मालिश करें : बारिश के मौसम में तेल मालिश करना बालों के लिए फायदेमंद होता है। तेल मालिश करने से बालों की रक्षा होती है और उन्हें मोटा और मजबूत बनाने में मदद मिलती है। आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प नारियल तेल, जैतून तेल, बादाम तेल या आरंडी का तेल हो सकता है ।   सही आहार : स्वस्थ बालों के लिए सही आहार महत्वपूर्ण है। पोषक तत्वों और प्रोटीन की समृद्ध आहार लें जैसे कि हरे पत्तेदार सब्जियां, फल, दाल, अंडे, दूध आदि। हमेशा पा