Skip to main content

Dark circles home remedies

चेहरा कितना भी गोरा या अच्छा क्यों ना हो लेकिन अगर आपको dark circles है तो आपका चेहरा उतना अच्छा नही लग सकता इसलिए हम आपको dark circles home remedies बताने जा रहे हैं। जो आपके चेहरे से दाग धब्बे हटाएगा और dark circles ( आंखों के नीचे काले घेरा हटायेगा ।


Bridal Indian makeup


What is dark circles( काला घेरा क्या है)


हमारी आंखों के नीचे काले रंग का घेरा बन जाता है जो हमारे चेहरे की शोभा बिगाड़ता है ।  अक्सर हमारा चेहरा glowing लगता है गोरा लगता है लेकिन ज्यादातर लोग को dark circles की समस्या होती है।
यह आंखों के नीचे एक काले रंग की पट्टी सी होती है ।

How does Dark circles come
डार्क सर्कल्स कैसे आता है


आंखों के नीचे काले घेरे के आने के लिए मैं कारण होते हैं

1- किसी बीमारी से ग्रसित होना ।

2- शरीरिक कमजोरी होना ।

3- शरीर मे खून की कमी का होना ।

4- प्रोटीन की कमी

5- धूप से sunburn होना ।

6- त्वचा की देखभाल न करना ।

7- चिंता करना / नींद का पूरा न होना ।

8- आंखों पे अधिक रोशनी पड़ना ।

आदि ये सभी महत्वपूर्ण कारण हैं जिनकी वजह से हमे Dark circles होता है तो अब आप शायद ये जान गए होंगे कि  आंखों के नीचे काले घेरे क्यों होते हैं।




आइये अब हम जानते हैं कि इनको घरेलू नुस्खों से हटाते ह
कैसे हैं।


How to remove sun tan


Dark circles home remedies
आंखों के नीचे काले घेरों को हटाने के घरेलू उपाय 



1- सेहत का रखें ख्याल -


अगर आप nutritions, protien, vitamins से भरे हुए खाने को खाए तो defenetly आपका पूरा चेहरा glow करेगा साथ मे आपको dark circles की भी परेशानी नही होगी क्योंकि हमें पोषण अच्छी मात्रा में मिलेगा तो इसका असर हमारे शरीर पर ही पड़ेगा ।

2- junk food को कहें न -


अगर आप बाहर का या तला भुना खाएंगे या chowmin, burger,या ऐसे fast food khayenge तो त्वचा पे झुर्री आना लाजमी है क्योंकि यह हमारे immun system को नुकसान पहुचाता है। जिसका सीधा असर हमारे चेहरे पे दिखाई देता है।

3- ज्यादा से ज्यादा पानी पीयें -


अगर आप दिन में 8-10 गिलास पानी पीएंगे तो संभवतः आपकी skin glow करेगी और आपके चेहरे पे बहुत अच्छी लाइट रहेगी और आप ज्यादा पानी पीएंगे तो dark circles भी नही बनेगा ।

4- कच्चे आलू का लेप या आलू को रगडिये -


यह बहुत ही अच्छा उपाय है जिसको भी dark circles या दाग धब्बे हैं उसको कच्चे आलू को छील के आलू का paste bnake या aalu को slice या टुकड़ो में काट के रोज आंखों के नीचे पड़े काले घेरे पे हल्का हल्का रगड़ना चाहिए।
कुछ ही समय मे कालापन हट जाएगा।
गर आप आलू का रस निकाल सकते हैं तो आलू के रस में थोड़ा सा नीम्बू का रस भी मिलाये ये और जल्दी सही करेगा।

5- टमाटर का रस -


यह भी बहुत ही लाभकारी है अगर आप टमाटर के रस का प्रयोग करते हैं तो काला पड़ त्वचा गोरा होने लगता है।
इसमे लायकोपिन पाया जाता है जो बहुत लाभ पहुँचाता है।
टमाटर के रस में नींबू जरूर मिलाये।

6- संतरे के छिलके को धूप में  सूखा के powder बना ले फिर इसमें नीम्बू का रस मिला के लगाएं ।

7- कच्चे दूध को लगाने से बहुत ही ज्यादा फायदा मिलता है आप चाहे तो पूरे मुह पे लगा सकते हैं cotton की मदद से यह सांवलापन बहुत जल्दी भगाता है।

8- गुलाबजल सौंदर्य के लिए बहुत समय से उपयोग में लाया नाता है आप रात को सोते समय गुलाबजल लगा में सो जाइये और सुबह उठ के मुह धूल लीजिये यह भी बहुत फायदा करेगा।


9- छाछ और हल्दी


1-2 चम्मच छाछ में चुटकी भर हल्दी मिला ले लगाए इससे भी बहुत जल्दी dark circles हट जाएंगे।

10- बादाम,जैतून,नारियल कोई भी तेल से रात में सोते से अच्छे से मुह साफ करके तेल से हल्के हल्के थोड़ी देर तक massage करे फिर सो जाएं और सुबह उठ के मुह धूल ले

तो ये थे कुछ आसान dark circles home remedies जिनकी मदद से आप आंखों के नीचे पड़े काले घेरे कल आसानी से हटा सकते हैं।






Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Darmaroller for hair regrowth डर्मा रोलर से बाल उगाएं

दोस्तोँ  मैं बात करने वाला एक ऐसे तरीके के बारे में जिसके बारे में शायद कुछ लोगों ने पहले भी सुना होगा लेकिन उसका प्रयोग नही किया होगा या उससे होने वाले फायदों से अनजान होंगे  वैसे तो बालों का झड़ना बहुत ज्यादा हो गया है आज के समय मे मैने अपने पहले ब्लॉग्स में भी इसके बारे में चर्चा की है  हमारे बालों का सबसे बड़ा कारण dht है और हमारा वंशानुगत स्तिथि भी है  बाकी हमारा रहन सहन हमारी साफ सफाई हमारा  लापरवाही दिखाना है Dht के वजह से या किसी भी और कारण से या हमारा सही से पोषण ना ले पाना ये सब बालों को कमजोर बनाते हैं ||||  तो चलिए हम बात करते हैं आज एक ऐसे तकनीक के बारे मे जो बालों में blood circulation बढ़ाने में अत्यंत कारगर है  जो हमारे hair roots को दुबारा जीवित कर सकता है  जो हमारे झड़े हुए बाल दुबारा उगाने में बहुत ही लाभकारी है गंजेपन को दूर करना और त्वचा सम्बन्धित समस्या में भी कारगर है      उसका नाम है  Darmaroller   ( डर्मा रोलर)...

Hair straightener and nourishment

हेलो दोस्तों  आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे प्राकृतिक तरीको को जिससे आपके बालों के मुड़े  मुड़े होने या जिसे  हम कहे की हमारे बालों का एकदम से सीधापन न होना ||| अमूमन देखा जाता है की अधिकतर लोगों के बाल जैसे ही बड़े होते हैं वो मुड़े  मुड़े  से होने शुरू हो जाते हैं  यह ना सिर्फ लड़कियों में बल्कि लड़को में भी बहुत होता है जिसके चलते हम अपने बालों को सीधा करने को सीधा करने के लिए हेयर सैलून( hair saloon) जाते हैं  वो हमारे बालों को आधुनिक मशीनों ,  केमिकल्स , तथा नुकसानदायक चीजों का उपयोग करते हैं  जिसके फलस्वरूप हमारे बाल सीधे तो हो जाते हैं लेकिन कुछ समय में वो रूखे, बेजान, सफ़ेद या झड़ने शुरू हो जाते हैं  हमारी राय यह है की आपको ऐसी अवस्था में तुरंत बालों को सीधा कराने के लिए सैलूनों में जाना बंद कर देना चाहिए ||| तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी  ही खास घरेलु उपायों के बारे में जिससे ना सिर्फ आपके बाल सीधे होंगे  बल्कि आपके बालों में नयी ऊर्जा आजायेगी आपको सही  और  अच्छा पोषण मिलेगा जिससे ...

Hair care ( by accupressure) --- BALAYAM

Balayam -( the nail rubbing technic) नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं  बालों के झड़ने, टूटने या गंजापन के समस्या को दूर करने  का एक्सूप्रेसर accupressure तरीका  वैसे तो हमने अपने कुछ blogs में  पहले से आपको बताया है की कैसे आप अपने बालों को झड़ने से बचा सकते हैं  उसमे कुछ बहुत ही अचूक उपाय  हैं जैसे  विटामिन इ (vitamin e ) का उपयोग , प्याज का उपयोग  हमने आपको पहले भी बताया है की. Male pattern baldness का सबसे बड़ा कारण है DHT  अगर हम अपने शरीर के DHT LEVEL को  सही रख सके तो शायद ही हमारे बालों का झड़ना ज्यादा हो  अमूमन ऐसा मानते हैं की 50-100 बाल अगर एक दिन में झड़ रहे तो यह साधारण है  लेकिन अगर बाल मजबूत रहें तो इतने बाल भी नहीं गिरेंगे  आज हम आपको बताने जा रहे  हैं जो सदियों  से उपयोग होता आ रहा है   आपने इसका चर्चा भी खूब सुना होगा और आजकल यह  बहुत  प्रसिद्द भी है  तो चलिए अब हम आते है उस नायाब तरीके के बारे में जानने...