हेलो दोस्तों
,
आज हम आपको बताने जा रहे हैं की,
,
आज हम आपको बताने जा रहे हैं की,
हेयर ट्रांसप्लांट क्या है?
ओर इसके बारे में जुडी सारी चीजे जानेंगे जैसे
- इसका खर्चा कितना आता है।
- इसका फायदा क्या है ।
- इसका नुकसान क्या है।
- कितने प्रकार का होता है।
तो चलिये अब हम विस्तार से जानते हैं की हेयर ट्रांसप्लांट आखिर है क्या
हेयर ट्रांसप्लांट -
यह एक शल्य चिकित्सा है। जिसके अंतर्गत सर्जरी के द्वारा हमारे बालों को एक जगह से दूसरे जगह स्थानांतरित किया जाता है
चूँकि यह एक सर्जिकल तरीका है इसलिए इसे त्वचा विशेषज्ञ या डर्मेटोलॉजिकल विशेषज्ञ द्वारा किया जाता है
समान्यतः हमारे सर के पीछे के बालों को निकल के हमारे जहाँ पे बाल झड़ चुके हैं वह लगाया जाता है
ये जरूरी नहीं है की सिर्फ सर के पीछे के बाल ही प्रयोग में लाये जाएँ ये आपकी दाढ़ी और शरीर के कुछ हिस्सों क बाल भी हो सकते है
हेयर ट्रांसप्लांट कितने प्रकार का होता है।
मौजुदा समय में हेयर ट्रांसप्लांट दो तरह से होता है।
1- F.U.T. ( Follicular unit transplantation)
2- F.U.E.( Follicular unit extraction)
तो चलिये हम विस्तार से जानते हैं की F.U.T और F.U.E. टेक्निक है क्या
1- FUT- फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांटेशन।
इस तकनीक में सर के उस जगह जहाँ पे बाल ज्यादा है या जिसको हम डोनर एरिया कहते हैं वह से कुछ दूर तक की त्वचा को काट के अलग कर दिया जाता है और कटी हुई त्वचा पे टांका मार दिया जाता है।
इस तकनीक से जो बाल लिए जाते हैं उनमें परिवर्तन की कोई जरुरत नहीं पड़ती लेकिन आपके सर पे एक पतला सा कटा हुआ निशान हमेशा के लिए रह जाता है
हालाँकि ये इतना पतला होता है की बालों से धक् जाता है
2- FUE - फॉलिक्युलर यूनिट एक्सट्रैक्शन -
इस तकनीक में फॉलिकल को एक एक करके एक मोटोराइज्ड पंच के जरिये निकाला जाता है।
इसमे कहीं से त्वचा को कटा नहीं जाता है बल्कि हमारे बालों को एक जगह से एक एक करके निकल के दूसरे जगह पे लगाया जाता है
याह आपपे और आपके दशा पे निर्भर करता है की आप कौन सा हेयर ट्रांसप्लांट तकनीक अपनाना चाहते है
इसमें हर सर्जरी की तरह बहुत ज्यादा दर्द नहीं होता है हां थोड़ा बहुत होता है लेकिन डॉक्टर आपको एनेस्थीसिया का इंजेक्शन पहले ही लगा देता है
आप को इच्छानुसार बाल पाने के लिए ३,४ बार क्लिनिक जाना पड़ सकता है।
ये आपके कितने ग्राफ्ट लगेंगे उसपे निर्भर करता है।
तो आइये जानते हैं की ग्राफ्ट क्या होता है?
हेयर ग्राफ्ट यह दो प्रकार का होता है
१ सलिफ़्ट ग्राफ्ट इसमें प्रति ग्राफ्ट में 4-8 बाल होते है।
२ माइक्रो ग्राफ्ट इसमें प्रति ग्राफ्ट में 1 से 2 बाल होते है।
हेयर ट्रांसप्लांट के लाभ
आज के समय में यह सबसे अच्छा तरीका है अपने बालों को दोबारा उगाने क़।
इसमें आपको आपके मन चाहे बाल मिल सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे कारण भी होते हैं की जितना आप चाहते हैं अपने बालों को घना उगना उतना नहीं उगा पाते और ये तब होता है जब आपके सर के सारे बाल उड़ चुके हो और आपका डोनर एरिया भी कमजोर हो चूका हो
आप इससे अपने बाल सिर्फ 9-12 महीने में उगा सके हैं फिर भी यह हर इंसान की शरीर के अलग अलग होने पर भी निर्भर करता है की किसका कितनी जल्दी बाल वापस उग जाता है।
हेयर ट्रांसप्लांट के नुक्सान क्या है?
वाइसे तो इसका कोई बहुत ज्यादा नुक्सान नहीं है पर आपको दरद, सर भारी लगन, थोड़े दिनों तक सर में सुजान रहन,
और सर्जरी के समय खून का निकलना आम बात है
येह आपकी क्लिनिक और डॉक्टर कितने अच्छे से सर्जरी करते हैं इसपे ही निर्भर करता है
आपणे अक्सर देखा होगा लोगों को की उनके सर के सारे बाल झड़ चुके हैं
चाहे आगे के बाल हो या सर के बीच के हिस्से के लेकिन ज्यादातर लोगो का सर का पिछला हिसाब का बाल सही सलामत रहता है
उसी को हम डोनर एरिया कहते हैं
उसे हम डोनर एरिया इसलिये
कहाते हैं क्यूंकि वहीँ से हमारे बाल निकल के झड़े हुए एरिया में स्थानांतरित किया जाता है
हेयर ट्रांसप्लांट का क्या खर्च आता है?
हमारे देश में इसके लगभग हर शहर में क्लिनिक हैं
इसका खर्चा लगभग
20000 से लेकर 200000 तक आता है
याह क्लिनिक और डॉक्टर पर निर्भर करता है
हमें कम या ज्यादा पैसे देख के नहीं बल्कि अच्छी सुविधा और नए तकनीक को देख के हेयर ट्रांसप्लांट कराना चहिये
FUT टेक्निक में प्रति ग्राफ्ट 12-30 रुपयां
लागता है
आइये अब हम जानते हैं की हेयर ट्रांसप्लांट किन किन लोगो को करना चाहिए और किन किन लोगो के लिए उतना लाभकारी नहीं है
वाइसे तो ये सबके लिए ही लाभकारी है
लेकिन जिन लोगो के सर के बाल झड़ के स्किन एकदम चिकनी हो गयी है या
आंगे से काफी बाल झड़ के गायब हो गए हैं उनके लिए ये एक विशेष तरीका है
कपणे बाल दोबारा से उगाने का
लेकिन जिनके बाल झड़ रहे है
या कमजोर है
उनके लिए ये इतना खास उपाय नहीं है
आप चाहें
Darmaroller
PRP
Minoxidle
ओर कई सारे तकनीक है|
Comments
Post a Comment